Amazing Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स को काफी हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसे देख यूजर्स को हैरानी होने के साथ ही उनकी हंसी रुकने का नाम भी नहीं ले रही है. वीडियो में एक शख्स और युवती को डांस करते समय अचानक से किस करते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह चौंक जाते हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक शख्स को कॉलेज फंक्शन में डांस करते देखा जा रहा है. इस दौरान वहां मौजूद सभी स्टूडेंट 'गैंगनम स्टाइल' सॉन्ग पर डांस करते नजर आते हैं. डांस करते हुए सभी अजीबोगरीब तरीके से हिलते-डुलते दिखाई देते हैं. तभी एक युवक अपनी क्लासमेट के साथ डांस करने की कोशिश करता है. इस दौरान वह उसकी तरफ नहीं देखती है.

डांस के दौरान अचानक हुआ किस

वीडियो में हम उस युवक को दूसरी लड़की की ओर मुड़ कर डांस करने की कोशिश करते देखते हैं. इसके बाद वह लड़की भी उसके डांस स्टेप्स करती है. तभी दोनों तेजी से अपने सिर को आगे की ओर करते हैं और उनके होंठ एक दूसरे के पास आ जाते हैं और उनके बीच किस हो जाता है. इसके बाद लड़की को जोर-जोर से हंसते देखा जा सकता है.

यूजर्स ले रहे मजे

फिलहाल इस वीडियो में अचानक से हुए किस को देख सभी युजर्स अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इसे तेजी से अपने दोस्तों संग शेयर कर रहे हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 13 हजार से ज्यादा लाइक्स और 20 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. यूजर्स मजे लेते हुए कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'भाई को तो मजा ही आ गया होगा.' इसके अलवा एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह किस सिर्फ गलती से हुआ है.

यह भी पढ़ेंः Video: आपने देखा है पोते की नजर उतारने वाली दादी मां का ये वीडियो?