आजकल सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई मजेदार या हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल होता रहता है. कभी लोग अजीब जुगाड़ करते दिखते हैं, तो कभी रोजमर्रा की चीजों को अनोखे तरीके से यूज करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है, जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और हैरान भी.

Continues below advertisement

यह वायरल वीडियो बिहार के छपरा जिले से जुड़ा बताया जा रहा है. वीडियो में एक महिला ने सर्दी से बचने के लिए यूज होने वाले हाथ तापने वाले हीटर का ऐसा यूज किया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. 

क्या है वायरल वीडियो में?

Continues below advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर के अंदर लिट्टी बना रही हैं. लेकिन खास बात यह है कि वह लिट्टी को गैस, चूल्हा या तंदूर पर नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक हीटर पर सेंक रही हैं.

महिला हीटर के सामने लिट्टी रखती हैं और धीरे-धीरे उसे सेंकती हैं. कुछ देर बाद वह दिखाती हैं कि लिट्टी अच्छी तरह से पक चुकी है. इसके बाद वह लिट्टी को खाकर भी दिखाती हैं और बताती हैं कि लिट्टी टेस्ट में भी बढ़िया बनी है. इस तरह एक हीटर से दो काम किए गए. पहला हाथ भी ताप लिए और दूसरा लिट्टी भी सेंक ली.  यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. 

सोशल मीडिया पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए. किसी ने इसे देसी जुगाड़ कहा तो किसी ने इसे बिजली का गलत यूज बताया. कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा इसके घर का बिजली मीटर जरूर चेक कराओ. वहीं एक यूजर ने लिखा कि अब हीटर से खाना भी बनने लगा. कई यूजर ने कहा कि गरीबी नहीं, जुगाड़ बोलते हैं इसे. कुछ यूजर बोलें भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वहीं कुछ लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई और कहा कि इस तरह हीटर पर खाना बनाना खतरनाक हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Video: "बड़ी जालिम बीवी है" पति को हैंडपंप से बांधकर जबरन नहलाती दिखी महिला- वीडियो वायरल