Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़े ही खतरनाक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला सड़क पार करने की कोशिश करती है और एक तेज रफ्तार कार से टकरा जाती है. यह घटना बेहद ही डरावनी थी. इस भयावह घटना का वीडियो सड़क पर लगे सीसीटीवी पर कैद हो गया.
हादसे के बाद महिला कई दूर जाकर गिरी
हालांकि, ये घटना कहां कि है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.वीडियो में देखा गया है कि महिला सड़क पार करने की कोशिश करती है, लेकिन उसे सड़क पर आ रही एक कार नजर नहीं आती, जिसके चलते वह कार से टकरा जाती है. वीडियो में साफ देखा गया है कि महिला कार से इतनी बुरी तरह टकराती है और कई दूर तक उछल जाती है और कार सवार मौके से फरार हो जाता है.
कार की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद महिला बहुत दूर जाकर गिरती है और साथ ही साथ कार के कुछ टुकड़े भी सड़क पर गिरते हैं. महिला ने भागते हुए सड़क पार की, जिसके चलते वह कार से टकरा गई. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि हादसे के बाद महिला की जान बची या नहीं.
लोगों को अंडरपास या ओवरब्रिज प्रदान किए जाएं
जब कोई नया हाईवे शहरों या कस्बों से होकर गुजरता है तो यह स्थानीय लोगों की सुरक्षा को प्रभावित करता है. हाईवे आमतौर पर तेज स्पीड वाले वाहनों के लिए डिजाइन किए जाते हैं और पैदल यात्रियों या स्थानीय लोगों के लिए इन पर चलना या पार करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में यह साफ करना जरूरी है कि स्थानीय लोगों को सुरक्षित रास्तों , जैसे अंडरपास या ओवरब्रिज प्रदान किए जाएं. जिसके बाद ऐसे हादसे न हो सके.