हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान और दिशा पटानी की फिल्म राधे के 'सीटी मार' गाने पर डॉक्टरों की एक टीम करती नजर आई है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉक्टर्स 'सीटी मार' गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दिशा पटानी में भी यह वीडियो देखकर अपना रिएक्शन शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टरों की एक टीम काम से ब्रेक लेकर 'सीटी मार' गाने के इंस्ट्रुमेंटल बीट पर जमकर डांस कर रही है. यह सभी डॉक्टर्स एनरजेटिक लग रहे हैं. इस समय कोरोना महामारी के चलते डॉक्टर्स अपनी लाइफ को खुलकर एक्सप्लोर नहीं कर पा रहे हैं. वे ज्यादा से ज्यादा समय मरीजों की देखभाल करने में लगा रहे हैं. ऐसे में यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो अस्पताल के अंदर ही बनाया गया है. सीटी
दिशा पटानी ने कही दिल छू लेने वाली बात
इस वीडियो को दिशा पटानी के फैन पेज ने शेयर किया है. वहीं, दिशा पटानी ने भी अपनी स्टोरी में यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "क्या शानदार एनर्जी है. डॉक्टरों की तरफ से पेश है 'सीटी मार' का मंडोलिन कवर." बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, "डॉक्टरों का ये डांस लाजवाब है." एक यूजर ने लिखा, "ऐसे कठिन समय में डॉक्टरों का यह वीडियो बेहद शानदार है." वहीं, एक यूजर ने डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा, "उनके जज्बे को सलाम है. ये सभी सच्चे कोरोना वारियर हैं."
ये भी पढ़ें :-
Lockdown in UP Extended: योगी सरकार ने लिया फैसला, 24 मई तक राज्य में बढ़ा आंशिक कर्फ्यू