परीक्षा पास करना हर अभ्यर्थी का लक्ष्य होता है और हर अभ्यर्थी यह चाहता है कि वो अच्छे नंबरो से पास हो. इसके लिए कुछ अभ्यर्थी दिल से मेहनत करते हैं तो कुछ लोग इसके लिए गलत रास्ता अपनाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर को स्टूडेंट की कॉपी चेक करते हुए कुछ ऐसा मिलता है कि वो हक्का बक्का रह जाता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे यूजर्स खूब शेयर कर रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर स्टूडेंट की कॉपी को सोशल मीडिया पर दिखा रहा है, इस कॉपी में अभ्यर्थी ने सवालों को हूबहू कॉपी किया हुआ है और लिखा हुआ है, चल मेरी कॉपी गुरु के पास, इच्छा होगी तो करेंगे पास. इसके अलावा अभ्यर्थी ने कॉपी के अंदर 200 रुपये का नोट भी रखा हुआ है. जिसे देखकर गुरु जी भी हक्के बक्के रह जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल है और यूजर्स भी इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

देखें वीडियो

यूजर्स के रिएक्शन्स

वीडियो को quicshorts नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 12.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 1 लाख 90 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. यूजर्स इस पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई रिफंड तो कर देता उसके पैसे. एक और यूजर ने लिखा...आपने फिर भी 200 रुपये रख ही लिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सर को 2000 का नोट दिखता तब ये वीडियो नहीं बनती.

यह भी पढ़ें: बहन की शादी के लिए पुलिस वाले ने बनवाया अनोखा कार्ड, शादी में जरूर आना की जगह लिख दी ये अजीब बात