Trending Garba: गरबा, गुजरात (Gujrat) का लोक नृत्य है जो एक बहुत फेमस डांस फॉर्म है. फिल्मों और सीरियल्स में गरबा को बढ़ावा देकर इसका भलीभांति प्रसार और प्रचार किया गया. 90s में सिंगर फाल्गुनी पाठक के गानों ने गरबा के ट्रेंड को बखूबी संवारा. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी नवरात्रि के समय गरबा करने की परंपरा कायम है. गरबा का नशा एक छोटे बच्चे पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है. वीडियो में इस बच्चे को गुजराती गाने पर बढ़िया डांस करते देखा गया है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया गया है. वीडियो में बहुत छोटा बच्चा पीले रंग की टी शर्ट और काले रंग की हाफ पैंट पहने सड़क पर डांस करता दिखता है. ये बच्चा बड़ी मस्ती के साथ एक एक धुन को एंजॉय करता हुआ डांस करता है जिसकी वजह से ये क्यूट बच्चा इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो इतना मस्त है कि ये अपना परिचय खुद देगा.
वीडियो देखें:
भारतीय कमांडर ने किया वीडियो शेयर
ट्विटर पर इस डांस विडियो को कश्मीर के कमांडर केजेएस ढिल्लन (KJS Dhillon) ने अपने अकाउंट Tinny _Dhillon के माध्यम से शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते समय उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है, "Happiness is Homegrown". ये बात इस बच्चे के डांस पर बिलकुल सटीक बैठती है.
वीडियो को मिले बढ़िया कमेंट्स
वीडियो को 8 जुलाई को शेयर किया है जिसके बाद से इसको 178k व्यूज़ मिल चुके हैं जबकि 7,409 यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स ने जहां वीडियो देखकर बच्चे की डांस की तारीफ की है वहीं कई लोगों ने बड़े मजेदार कॉमेंट्स भी किए हैं. एक ने अपने दोस्त को टैग करते हुए लिखा तुम मेरी शादी में ऐसे ही डांस करो तो मैं जल्दी से शादी कर लूं. एक दूसरे यूजर ने लिखा ये छोटू तो छा गया.
ये भी पढ़ें:
Watch: स्मार्ट फोन पर फोटो देखते ये बंदर भी हैं स्मार्ट, वीडियो देख आप भी यही कहेंगे
Viral Dance Video: बॉलीवुड गाने पर दुल्हा-दुल्हन ने किया गजब डांस, देखिए इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री