सोशल मीडिया पर इन दिनों खौफनाक और दिल दहला देने वाले वीडियो की भरमार देखी जा रही है, जिसे देख यूजर्स की रूह तक कांप जाती है. अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स को अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते देखा जाता है. जिस दौरान वह रोमांच से भरे खौफनाक वीडियो को देखना काफी पसंद करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
आमतौर पर लोगों को सांपों से दूरी बनाते देखा जाता है. सांपों के जहरीले और खतरनाक होने के कारण कोई भी अपने सपने में सांपों के ज्यादा पास तक नहीं जाना चाहता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो यूजर्स की नींद उड़ाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की सांसें रुक गई हैं. वीडियो में एक बच्चे को खतरनाक सांप की सवारी करते देखा जा रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक छोटा सा बच्चा बेखौफ होकर एक विशालकाय अजगर के ऊपर बैठे दिखाई दे रहा है. पहली नजर में देख यूजर्स को लग सकता है कि अजगर जैसे दिखने वाले किसी खिलौने से बच्चा खेल रहा होगा, लेकिन वीडियो में अजगर को अपना मुंह खोलते और रेंग कर आगे बढ़ता देखा यूजर्स की रूह कांपते नजर आ रही है.
वीडियो में अजगर को अपनी जीभ निकालकर उसे हिलाते हुए भी देखा जा रहा है. वीडियो को देख कई यूजर्स बच्चे को खतरों का खिलाड़ी बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह उनके जीवन का सबसे खौफनाक वीडियो में से एक है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से लाखों की संख्या में व्यूज मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःसमुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो
खुजली शांत करने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी