Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के प्यारे और हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देखना यूजर्स काफी पसंद करते हैं. हाल ही के दिनों में डांसिंग वीडियो की भरमार सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है. फिलहाल रोजाना सामने आने वाले हजारों वीडियो में कुछ ही ऐसे वीडियो होते हैं जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच पाते हैं.


इन दिनों एक छोटा सा बच्चा सभी को अपने डांस का दीवाना बनाते देखा जा रहा है. वीडियो में एक बच्चा नजर आ रहा है. जो की अपना पसंदीदा गाना गाते हुए डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल खुश हो गया है, वहीं हर कोई इस बच्चे के डांस की सराहना करते हुए, उसे हिम्मत प्रदान कर रहा है. जिसके कारण यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.



लुंगी डांस पर डांस कर रहा बच्चा


क्लिप को सोशल मीडिया के कई प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे यूट्यूब पर भंडार नाम के चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक छोटे बच्चे को फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में हनी सिंह के सॉन्ग लुंगी डांस पर कमर मटकाते देखा जा रहा है. खास बात यह है कि बच्चा गाने को खुद ही गाते हुए डांस स्टेप्स करते नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.


यूजर्स को भाया वीडियो 


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में बच्चे को ठंड से बचने के लिए स्वेटर और गर्म कपड़े पहने देखा जा सकता है. गाना गाते हुए डांस स्टेप्स कर रहे बच्चे ने सभी को अपना दीवाना बनाया है. यहीं कारण है कि हर कोई इस वीडियो को शेयर करते नजर आ रहा है और रातों रात सोशल मीडिया पर छा गया है.


यहां देखें लुंगी डांस सॉन्ग



यह भी पढ़ेंः Video: फुटबॉल मैच देखते हुए बच्चे ने उतारी पापा की नकल