Robbery Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कैसे एक युवक स्कूटी पर बैठा हुआ एक लड़की का बैग छीनने की कोशिश करता है और उसे सड़क पर गिरा देता है.

लड़की का संतुलन खोने से सड़क पर गिरी

वीडियो में दिखता है कि लड़की सड़क पर पैदल जा रही थी, तभी अचानक पीछे से एक युवक स्कूटी लेकर आया और उसका बैग छीनने लगा. बैग खींचने की कोशिश में लड़की संतुलन खो बैठी और सीधे सड़क पर गिर गई. दर्द से कराह रही लड़की को छोड़कर युवक वहां से भाग गया.

लेकिन हैरानी की बात यह है कि युवक थोड़ी दूर जाकर वापस लौटा और फिर से लड़की का बैग छीनने की कोशिश की. इस दौरान उसकी स्कूटी भी गिर गई. इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लड़की को बेसहारा हालत में छोड़कर मौके से भाग गया.

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वीडियो

लड़की जमीन पर तड़पती रही और आसपास के लोग भी इस घटना को देख हैरान रह गए. यह घटना न केवल लूटपाट है बल्कि इंसानियत के खिलाफ अपराध भी है. घायल लड़की को बाद में राहगीरों की मदद से उठाया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस पूरी घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. कई लोग इसे समाज के लिए शर्मनाक घटना बता रहे हैं. यह वीडियो की जगह का है अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- Video: छोटी गलती, बड़ा खतरा! कार और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर, उछल कर दूर जा गिरे युवक, देखें वीडियो