Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चूहे को एक चुहिया को अपहरण करते देखा जा सकता है. वीडियो में एक चूहा एक छेद के माध्यम से एक डब्बे के अंदर घुसता है और फिर एक चुहिया को भी उसी डब्बे के अंदर ले जाता है. इस प्रेम कहानी ने न सिर्फ हलचल मचा दी है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी मीम्स और जोक्स की बाढ़ ला दी है.

Continues below advertisement

चूहे ने चुहिया के साथ जबरदस्ती की 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा चूहा एक डिब्बे के अंदर से निकलता है. बाहर एक चुहिया होती है. इस दौरान चूहा डिब्बे से बाहर आता है और चुहिया को भी जबरदस्ती उसी डिब्बे के अंदर लेकर जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चूहा चुहिया को खींचते हुए डिब्बे में ले जाता है.

Continues below advertisement

यह दृश्य इतना मजेदार है कि इसे अपहरण का मजाकिया रूप दिया गया है. वीडियो को देखकर तो लग रहा है कि चुहिया का बिल्कुल मन नहीं था चूहे के साथ जाने का लेकिन चूहे ने चुहिया के साथ जबरदस्ती की और उसे खींचकर अंदर ले गया.

वीडियो पर लोगों के फनी कमेंट्स सामने आए

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के फनी कमेंट्स सामने आ रहे हैं. लोगों के कमेंट्स पढ़कर सबके पेट में दर्द हो गया. एक यूजर ने लिखा कि अपहरण के इस वीडियो को पुलिस को दे दिया जाए. कई लोगों ने कहा कि चूहे की भी सेटिंग चल रही है.

वहीं कुछ लोगों ने कहा कि चूहे को बेचारी चुहिया के साथ जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए थी. इस वीडियो को लोग खूब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और वीडियो को देख लोग जमकर हंस रहे हैं.