Dangerous Stunts: आजकल सोशल मीडिया पर मशहूर होने की होड़ में कुछ लोग ऐसे काम कर रहे हैं जो ना सिर्फ खतरनाक हैं, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें कुछ युवकों ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बनाने के लिए एक यात्री पर हमला कर दिया. ये घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई और जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, आरोपी युवक आरपीएफ की गिरफ्त में आ गए.
रील बनाने के चक्कर में यात्री को मारी डंडी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े हैं. एक युवक के हाथ में लंबी डंडी है और कैमरा ऑन करके रील बनाने की तैयारी चल रही है. जैसे ही ट्रेन का आखिरी कोच आता है, जिसमें एक यात्री दरवाजे पर खड़ा होता है, तभी डंडी वाला युवक उसे जोर से मारता है. यात्री यह हमला समझ ही नहीं पाता और लड़खड़ाता हुआ खुद को संभालता है.
हमले के बाद वीडियो बनाने वाले युवक का चेहरा खिल उठता है, वह हंसने लगता है जैसे कोई मजेदार काम कर लिया हो. लेकिन उसे नहीं पता था कि यही वीडियो उसकी मुसीबत बन जाएगी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इस हरकत की कड़ी निंदा की. इसके बाद रेलवे पुलिस (RPF) हरकत में आई और वीडियो की मदद से आरोपियों को ढूंढ निकाला.
आरपीएफ ने शुरू की कार्रवाई
जांच के बाद यह सामने आया कि रील बनाने के लिए उन्होंने जानबूझकर यात्री को चोट पहुंचाई, जो कि कानूनन गंभीर अपराध है. आरपीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना एक चेतावनी है उन सभी युवाओं के लिए जो सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: रस्सी से बंधे अजगर को बाइक पर खींचते युवक का वीडियो वायरल, कई किलोमीटर तक घसीटा