Parrot Viral Video: जैसे-जैसे इंसानों की तादाद बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे इंसानी बस्तियों के लिए पेड़ों (Tree) को काट शहरों का विकास तेजी से हो रहा है. इसके कारण हमारे आस-पास के जंगलों (Jungle) का दायरा सिमटता जा रहा है. ऐसे में पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान से बचाने के लिए आए दिन पेड़ों को बचाए जाने की मुहिम तेज होती देखी जाती है.

हाल ही में आईएफएस सुशांत नंदा ने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर लोगों को पेड़ काटने से रोकने पर प्रेरित किया है. दरअसल सुशांत नंदा ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें तोते के एक जोड़े को देखा जा रहा है. जिसमें वह पेड़ पर बने अपने घोंसले में अपने परिवार की शुरूवात करने की तैयारी करते देखा जा रहा है. जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

घोंसले बनाता नजर आया तोता

वायरल हो रही इस वीडियो पर कैप्शन देते हुए आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने लिखा 'गृहप्रवेश की तैयारी...तोता का एक जोड़ा अपने अपार्टमेंट में जाने की तैयारी कर रहा है.' इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पेड़ ना काटे जाने की अपील की है. उनका कहना है कि यह पेड़ कई जीवों का घर होते हैं. ऐसे में पेड़ ना काटे जाने का सबसे बड़ा कारण बन सकते हैं.

वीडियो हुआ वायरल

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स को पसंद आ रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को तकरीबन 10 हजार व्यूज और 8 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए वीडियो को बेहतरीन बताते हुए अपने आस-पास के पेड़-पौधों को नहीं काटे जाने और उसकी रक्षा करने की बात करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: निशाना देख रह जाएंगे दंग... एक ही वार में समुद्री मछली का किया शिकार