Trending Monkey Video: जानवर (Animal) अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और उनकी देखाभर भी पूरे तन-मन से करते हैं. जानवर खुली हवा में रहकर हर आपदा से अपने बच्चे को बचाने का प्रयास करता है. ऐसा ही एक वीडियो एक बंदर का वायरल हुआ है जो अपने नवजात बच्चे को बचाने के लिए खुद की जान की भी परवाह नहीं करता है.
वीडियो में देखा सकते हैं कि एक बंदर पानी से तैरता हुआ, अपने बच्चे को सीने से लगाए चला आ रहा होता है. फिर ये बंदर एक लगभग डूब चुकी नाव पर सवार हो जाते हैं. वहां भी पानी काफी भरा होता है जिसकी वजह से बंदर लगातार कोई सुरक्षित स्थान ढूंढने की कोशिश करता वीडियो में दिखाई देता है.
वीडियो देखें:
यूजर्स को आया गुस्सा
वीडियो में बंदर की दशा देखकर यूजर्स का दिल पिघल गया. यूजर्स इन दोनों बंदरों की खुशहाली की प्रार्थना कर रहे हैं. जहां अधिकतर यूजर्स ने कॉमेंट करके बंदर मां के स्वार्थहीन प्यार की तारीफ की है वही कुछ यूजर्स वीडियो देखने के बाद आक्रोशित भी हैं और वीडियो कैप्चर कर रहे व्यक्ति की आलोचना भी की है. यूजर्स ने सवाल उठाया है कि वीडियो कैप्चर करने वाला इन बंदरों की मदद क्यों नहीं कर रहा है.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो ने जानवरों के प्रति प्यार और सहानभूति रखने वाले लोगों के दिलों को झंझोरकर रख दिया है. यही वजह है कि वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हुआ और इसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 47 मिलियन व्यूज और 3.5 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़े:
Watch: स्मार्ट फोन पर फोटो देखते ये बंदर भी हैं स्मार्ट, वीडियो देख आप भी यही कहेंगे
Funny Video: बिल्ली ने की कछुए की सवारी, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा