Trending News in Hindi: कई बार किसी की किस्मत (Luck) अचानक इस तरह पलटती है कि खुद उसे भी इस पर यकीन नहीं होता. अमेरिका (America) के एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. यह शख्स ने अपने बच्चों को सरप्राइज (Surprise)देने के लिए चॉकलेट मिल्क (Chocolate Milk) खरीदने पहुंचा. इस दौरान उसने लॉटरी (Lottery) का एक टिकट भी ले लिया, इस बात से अनजान होते हुए कि बच्चों को सरप्राइज मिलने से पहले किस्मत उसे ही बड़ा सरप्राइज देने वाली है. इस शख्स ने जो लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) लिया था, उसका जैकपॉट (Jackpot) लग गया और देखते ही देखते वह 1,000,000 डॉलर (Dollar) यानी करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपये जीत गया. आइए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.


रेंडमली लिया टिकट


रिपोर्ट के मुताबिक, डेनिस विलॉबी (Dennis Willoughby) अमेरिका (America) के नॉर्थ चेस्टरफील्ड (North Chesterfield) में परिवार के साथ रहते हैं. पिछले दिनों वह अपने बच्चों को सरप्राइज देना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने चॉकलेट मिल्क खरीदने का प्लान किया. इसे खरीदने के लिए वह रिचमंड में 9700 जेफ डेविस हाईवे पर स्थित 7-इलेवन स्टोर में पहुंच गए. यहां चॉकलेट मिल्क (Chocolate Milk) लेते-लेते उन्होंने लॉटरी टिकट खरीदने का भी मन बनाया. उन्होंने रेंडमली लॉटरी का एक टिकट भी ले लिया.


ये भी पढ़ें : Watch: अचानक आसमान से बरसने लगे नोट, जिसके हाथ जितने आए, लूट लिए, देखिए वीडियो


एक और शख्स ने जीता है इतना ही इनाम


डेनिस इस बात से अनजान थे कि कुछ मिनट बाद खुद उन्हें ही बड़ा सरप्राइज (Surprise) मिलने वाला है. कुछ ही मिनट बाद उनका लॉटरी का प्लेटिनम जैकपॉट (Jackpot) लग गया और वह 1,000,000 डॉलर यानी करीब 7.5 करोड़ रुपये जीत गए. वह टॉप प्राइज विनर (Top Prize Winner) रहे. डेनिस के अलावा एक और शख्स ने पहले नंबर पर रहते हुए इतना ही प्राइज जीता. हालांकि अभी उसकी जानकारी सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें : Watch: शादी के मंडप पर मस्ती कर रहा था दूल्हा, दुल्हन ने इस तरह सिखाया सबक!


कंपनी ने दिया था 2 ऑफर


रिपोर्ट के मुताबिक डेनिस ने जो लॉटरी टिकट लिया था, वह वर्जीनिया लॉटरी (Virginia Lottery) कंपनी का था. 29 दिसंबर 2021 को कंपनी ने बताया कि डेनिस को जीती हुई राशि को 30 साल तक वार्षिक भुगतान के रूप में लेने या फिर एक साथ लेने का ऑफर दिया गया था. डेनिस ने एक साथ सारी रकम लेने का फैसला किया.