नई दिल्लीः शादियों के सीजन में अक्सर लोग अपने सगे-संबंधियों की खुशी में इस कदर शामिल होते हैं कि आस पास को भी भूल जाते हैं. सोशल मीडिया में अक्सर शादियों में अजीब तरह के डांस वीडियो सामने आते रहते हैं. वहीं कोरोना काल के बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स को पीपीई किट पहने देखा जा सकता है.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को पीपीई किट पहने बैंड की धुन पर झूमते देखा जा सकता है. वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग डांस कर रहे शख्स के साहस की तारिफ कर रहे हैं और उसके डांस को 'कोरोना डांस' का नाम दे रहे हैं.





वीडियो को देखने से पता चला रहा है कि शादी में शामिल होने के लिए लंबी यात्रा के बाद पहुंचे शख्स को 'होम आइसोलेशन' में रखा गया था. जो शादी समारोह के दौरान बैंड-बाजे की धुन के आगे खुद पर काबू नहीं रख पाया और पूरी सुरक्षा के साथ पीपीई किट पहन शादी में शामिल हो गया.


इसे भी पढ़ेंः
COVID 19: देश के 10 राज्यों में कोरोना के लगभग 77 फीसदी एक्टिव केस, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी


Delhi Pollution: तेज हवाओं और पराली के कम जलने से एयर क्वालिटी में सुधार