Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जो लोगों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं. लोगों को ऐसे वीडियो काफी पसंद आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बुजुर्ग महिला की मदद कर नजर आ रहा है. जाने अनजाने में महिला से कॉफी का कप ट्रेन के फर्श पर गिर जाता है, जिसके बाद शख्स उसकी मदद करता है. शख्स का ये काम देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं, बाद में महिला शख्स को गले से लगा लेती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में यात्री सफर कर रहे हैं. वहीं एक बुजुर्ग महिला मौजूद है, जिसके हाथ से कॉफी का कप फर्श पर गिर जाता है. इसके बाद पास में मौजूद शख्स अपना शर्ट खोलता है और फर्श पर गिरा कॉफी साफ कर देता है. वहां मौजूद हर कोई ये देखकर हैरान रह जाता है. इसके बाद वह बुजुर्ग महिला की मदद करता है महिला उसे गले से लगा लेती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.






 


लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'दिल जीत लेने वाला वीडियो.' एक और यूजर ने लिखा, 'हर इंसान को इसी तरह मददगार होना चाहिए.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'आज का सबसे अच्छा वीडियो.'


ये भी पढ़ें-


Bhabhi Dance Video: भोजपुरी गाने पर भाभी ने बलखाई कमर, चढ़ाया इंटरनेट का पारा, लोग बोले- 'तनी आराम से हो...'