Amazing Viral Video: हमारे देश में दामाद का स्वागत और इज्जत तहे दिल से की जाती है. दामाद के घर आने पर सास से लेकर ससुर तक उसकी आवभगत में लगे नजर आते हैं. कई जगहों पर दामाद के स्वागत में कई तरह के पकवान बनते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में देखने को मिला, जो की एक मिसाल बन गया है. जिसकी चर्चा अब देश भर में हो रही है.

दरअसल आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के भीमावरम में एक व्यवसायी ने अपने दामाद के आने की खुशी में उनके स्वागत में कुल 379 तरह के पकवान परोसे, जिसे देख दामाद काफी खुश नजर आया. वहीं इस तरह भव्य स्वागत करने के कारण यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है. जो अब देशभर में सुर्खियों का कारण बन गई हैं.

स्वागत के लिए 4 दिन से हुई तैयारी

जानकारी के अनुसार भीमावरम कस्बे में रहने वाले एक प्रतिष्ठित व्यवसायी टाटावर्ती बद्री ने संक्रांति पर्व के मौके पर अपनी बेटी श्री हरिका और दामाद चावला पृथ्वी गुप्त को घर पर आमंत्रित किया था. इस दौरान उन्होंने उनके स्वागत में 379 प्रकार के पकवान बनाए. खास बात यह है कि इतने तरह के पकवान बनाने के लिए टाटावर्ती बद्री की पत्नी संध्या बीते 4 दिनों से तैयारी कर रही थी.

दो साल बाद आए दामाद का स्वागत

संध्या के अनुसार उन्होंने अपने दामाद को खिलाने के लिए हलवा, पूरी, पापड़, अचार, गोली सोडा समेत कई तरह के पकवान बनाए. ससुर बद्री के अनुसार बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण उनकी बेटी और दामाद बीते दो सालों से उनसे मिलने नहीं आ पाए थे. ऐसे में दो साल बाद उनसे मिलने की खुशी में उन्होंने उनका भव्य स्वागत करने की सोची थी. फिलहाल दामाद के इस तरह के भव्य स्वागत की तैयारी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में बना गया है. जिसे देख हर कोई इसे तेजी से शेयर कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः Video:'हर-हर शंभु' गाने पर महिला टीचर का डांस वायरल