Couple Romance Viral Video: आशिकों का महीना कहलाए जाने वाले फरवरी के शुरू होने से पहले ही इन दिनों प्रेमी जोड़े सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं. हाल ही के दिनों में बाइक से लेकर स्कूटी पर रोमांस करने के बाद अब एक कपल को लग्जरी कार में रोमांस करते देख यूजर्स शरमा गए हैं. हैरानी की बात यह है कि ऐसा वीडियो तहजीब के शहर लखनऊ से निकल कर सामने आया है.

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्रेमी जोड़ी स्कूटी पर रोमांस करते नजर आया था. जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई भी की थी. फिलहाल अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था की एक और प्रेमी जोड़ा बाहें फैलाए नजर आया. जिनकी करतूत को देख सड़कों पर चल रहे लोगों को अपनी आंखें बंद करनी पड़ गई. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

कार पर रोमांस कर रहे कपल

वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. रात के समय रोशनी कम होने के कारण वीडियो रिकॉर्ज कर रहा शख्स कैमरे को ठीक से फोकस नहीं कर पाया है. जिसके कारण वीडियो काफी धुंधला नजर आ रहा है. वीडियो में गोमतीनगर के लोहिया पथ पर वाइट सेडान कार की सनरूफ खोलकर युवक और युवती रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

यूजर्स कर रहे कार्रवाई की मांग

जानकारी के अनुसार यह वीडियो लखनऊ में सीएम आवास से महज एक किलोमीटर दूर का ही बताया जा रहा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कपल को चलती स्कूटी पर रोमांस करते देखा गया था. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चलती बाइक पर भी कपल को रोमांस करते देखा गया था. हाल ही में सामने आए ऐसे रोमांटिक वीडियो को देख कई यूजर्स ने इन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Romance Video: स्पोर्ट्स बाइक पर रोमांस करते नजर आए लव बर्ड,