Trending Video In Hindi: वाइल्ड लाइफ और वाइल्ड लाइफ एनिमल हमेशा से ही इंसानों के लिए पहेली बने रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को इसे एक्सप्लोर करते देखा गया है. ज्यादातर लोग वाइल्ड लाइफ को करीब से देखने के लिए जंगलों में जाकर रहते हैं, आम आदमी के लिए जमगल में रहना और वहां होने वाली मुश्किलों को झेल पाना काफी दिक्कत भरा हो सकता है.


ऐसे में ज्यादातर लोग सफारी लॉज के सहारे वाइल्ड लाइफ को एक्सप्लोर करते देखे गए हैं. फिलहाल जंगल के पास होने के कारण कई बार यह सफारी लॉज भी खतरनाक साबित होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक चीता को छोटे से बच्चे पर घात लगाकर हमला करते देखा जा रहा है. वहीं करिश्माई तरीके से बच्चे की जान बच गई है.



दरअसल बेवडले के वेस्ट मिडलैंड्स सफारी पार्क में चीता सफारी लॉज में चौंकाने वाला वीडियो रिकॉर्ड किया गया था, ब्रिटेन के वोरस्टरशायर में एक चीते ने एक बच्चे पर झपटने की कोशिश की है, जिससे उस बच्चे को बचते देखा जा रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ओटो नाम के बच्चे को सफारी लॉज के एक कमरे के अंदर फर्श पर घुटने के बल चलते हुए देखा जा सकता है.


वहीं कुछ ही देर में कमरे के बाहर से बच्चे पर घात लगाए चीते को उस पर हमला करते देखा जा रहा है. वहीं दरवाजे पर कांच लगा होने के कारण वह बच्चा बच जाता है. फिलहाल बताया जा रहा है कि इस वीडियो ओटो के पिता बेन मिलर ने फिल्माया था. एक इंटरव्यू के दौरान बेन मिलर ने बताया कि फिलहाल दरवाजा बंद था लेकिन दरवाजे पर कांच लगा होने के कारण चीते को उसका बच्चा एक आसान शिकार के रूप में दिखाई दिया, जिसके कारण उसने हमला किया, लेकिन दरवाला बंद होने के कारण उसका बच्चा सुरक्षित है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: सड़क पर जा रहे ऑटो के पीछे कुछ इस अंदाज में बैठा दिखा शख्स, लोगों के छूटे पसीने


Watch: दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रहा था दूल्हा, तभी लड़की ने किया खतरनाक स्टंट और कर लिया ये हाल