Trending News: सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के वीडियो लगातार सामने आते रहते हैं. जिनमें उन्हें अपनी प्यारी और क्यूट हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर धमाल मचाते और यूजर्स के दिलों पर राज करते देखा जा रहा है. पालतू जानवर काफी क्यूट होने के साथ ही अपने मालिकों के लिए स्ट्रेस रिलीवर की तरह काम करते हैं. ऐसे में उनकी हरकतों को देखना हर किसी को पसंद आता है.
हाल ही में कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पालतू जानवरों की प्यारी हरकतों से सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरों को खिलते देखा जा रहा है. पालतू जानवरों में पाले जाने वाले जानवरों में कुत्ते और बिल्ली हर किसी के चहते होते हैं. जहां एक ओर कुत्ते सभी के बीच घुल-मिल कर हर किसी का दिल जीतते नजर आते हैं. वहीं बिल्लियां अपनी अजीबोगरीब हरकत से हर किसी को सकते में डालती देखी जाती हैं.
कांच के बने एक मछली पालने वाले बर्तन में घुसते देखा गया
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक बिल्ली को कांच के बने एक मछली पालने वाले बर्तन में घुसते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई यहीं सवाल कर रहा है कि बिल्ली ने आखिर ऐसा कैसे कर लिया. फिलहाल सामने आए वीडियो में बिल्ली को फिश टैंक का पूरी तरह से निरिक्षण करते देखा जा रहा है. जिसके बाद पूरा अनुमान लगाने के बाद वह उसमें घुस कर बैठ जाती है.
वीडियो को शेयर करने के साथ ही कहा जा रहा है कि बिल्लियां लिक्विड की तरह होती हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकी वह फिश टैंक में आसानी से समा जाती है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल गए हैं वहीं 70 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. हर कोई बिल्ली के कारनामे को देख दंग रह गया है.
इसे भी पढ़ेंःWatch: पानी के अंदर अजगर और मगरमच्छ में हुई खतरनाक मुठभेड़, वीडियो देख रह जाएंगे दंग!
Watch: ट्रेन के अलार्म चेन को रीसेट करने का जोखिम उठाते दिखा लोको पायलट, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो!