360 Ride Crashed: सऊदी अरब के तायिफ़ शहर के एक मनोरंजन पार्क में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां लगी '360 डिग्री' राइड अचानक टूटकर जमीन पर गिर गई. यह खौफनाक घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं.
राइड गिरने से मची अफरा-तफरी
घटना के समय राइड में दर्जनों लोग सवार थे और झूला तेजी से गोल घूम रहा था. तभी अचानक उसमें तकनीकी खराबी आ गई और पूरी राइड जमीन पर जा गिरी. राइड की गति इतनी तेज थी कि लोग डर के मारे चिल्लाने लगे और आसपास अफरा-तफरी मच गई.
लोगों ने बताया कि झूले से अचानक एक जोरदार आवाज आई और उसके बाद पूरा झूला नीचे गिर गया. आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और झूले में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रशासन ने राइड को कर दिया बंद
इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा और डर दोनों देखने को मिला. माता-पिता का कहना है कि मनोरंजन पार्क की राइड्स की समय-समय पर जांच होनी चाहिए. बच्चों की सुरक्षा के साथ इस तरह की लापरवाही बेहद खतरनाक हो सकती है.
पार्क प्रशासन ने फिलहाल राइड को बंद कर दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय अधिकारियों ने भी कहा है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Video: हल्का होने जा रहा था शख्स, कमोड से निकल आया किंग कोबरा, वीडियो देख आ जाएगा पसीना!