Mompha Junior: 9 Years Old Millionaire: दुनियाभर में रईसी की कोई सीमा नहीं है. हर इंसान लैविश लाइफ का सपना देखता है और उस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है लेकिन कुछ लोगों को रईसी पैदाइश के साथ ही मिल जाती है. आज हम आपको दुनिया के सबसे कम उम्र से अरबपति से मिलाने जा रहे हैं. नाईजीरिया (Nigeria) का महज नौ साल का बच्चा है जिसे उसके लैविश लाइफस्टाइल के कारण दुनिया का सबसे छोटा अरबपति बताया जाता है. इस बच्चे का नाम है मोहम्मद अवल मुस्तफा उर्फ मोम्फा जूनियर (Muhammed Awal Mustapha AKA Mompha Junior).

रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि ये बच्चा महज 6 साल की उम्र में ही एक बड़े से बंगले का मालिक बन गया था. इतना ही नहीं द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार मोम्फा जूनियर के पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है जिससे वो पूरी दुनिया की सैर करते हैं. मोम्फा जूनियर की रईसी की बात करें तो इनके पास सुपरकारों का शानदार कलेक्शन मौजूद है. 

मोम्फा जूनियर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने लैविश लाइफ स्टाइल से जुड़ी एक से एक शानदार तस्वीर शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पेज पर उनके 29 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

नाइजीरिया के लागोस के रहने वाले मोम्फा जूनियर अरबपति नाइजीरियाई इंटरनेट सेलिब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफा, मोहम्मद अवल मुस्तफा के बेटे हैं. इस लड़के को वर्साचे और गुच्ची जैसे ब्रांडों सहित स्टाइलिश और डिजाइनर कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है, साथ ही एक से एक बेहतरीन सुपरकार उसके पास खड़ी दिखाई देती है. 

एक अन्य तस्वीर में वह एक निजी जेट के अंदर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह युवा अरबपति अपनी छोटी बहन के साथ अपने पिता के इंस्टाग्राम पर रोजाना दिखाई देता है. बताया जाता है ये सभी तोहफो के रूप में उनके पिता ही उन्हें देते रहते हैं. 

ये भी पढ़ें:

Watch: मुर्गी के अंडे खाने आया सांप, जैसे ही डसने के लिए खोला बड़ा सा मुंह तभी मुर्गी ने कर दिया ऐसा काम

Trending News: एलन मस्क ने अपने जेट को ट्रैक कर रहे ट्विटर अकाउंट के हटाने के लिए की 3.75 लाख रुपए की पेशकश, शख्स मे ठुकराया ऑफर