Trending Video: शादी एक ऐसा लड्डू है जो खाता है वो भी पछताता है और जो नहीं खाता वो भी पछताता है. ये कहावत तो हम हमेशा से सुनते आ रहे हैं. लेकिन जब दांत खिरने लग जाएं तो इंसान लड्डू खाना छोड़ देता है. नफ्स की ख्वाहिशों को अगर खामोश रखना है तो शादी करने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि नफ्सियाती ख्वाहिशें एक उम्र पर आकर दम तोड़ देती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक चाचा इन दिनों वायरल हैं, जिनका न त लालाच मिट रहा है और न ही नफ्स... 70 साल की उम्र में भी हमसफर पाने का ऐसा जुनून कि 30 साल की महिला को ब्याह लाए. अब उनकी कथित शादी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं.
70 साल के चाचा ब्याह लाए 30 साल की दुल्हन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल है जिसमें एक चाचा को शादी के स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ खड़े दिखाया गया है. स्टेज पर चाचा अपनी भतीजी के साथ नहीं बल्कि अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ खड़े होकर पोज मार रहे हैं. चाचा की उम्र लगभग 70 साल है तो वहीं दुल्हन 30 साल की जवान और खूबसूरत है.
चाचा को देखकर तो यही लग रहा है कि इस उम्र में भी शादी का कीड़ा चाचा में फल फूल रहा है और मोहब्बत की अच्छी खासी खुराक ले रहा है. शादी का ये वीडियो देखकर यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है. आप भी वीडियो देखकर यही कहेंगे कि ये किस तरह का प्यार है, जो अंधा, बहरा और गूंगा है. जहां उम्र के बंधन वाली कहावत को कपल ने ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है.
बेहद खुश नजर आई दुल्हन
वीडियो में बूढ़ा शख्स अपनी जवान दुल्हन के कंधों पर हाथ रखे उसे शादी की मुबारकबाद दे रहा है. तो वहीं दुल्हन भी चाचा के साथ शादी करके बेहद खुश दिखाई दे रही है. कपल के चारों ओर मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ है और हर कोई इस अजीब पल को अपने कैमरे में कैद करने पर उतारू है. वीडियो देखकर यूजर्स भी अपनी राय प्रकट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है जो कि अब वायरल हो चुका है. ऐसे में लाखों बार देखे गए इस वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...एक तो इनकम और दूसरा इनके दिन कम. एक और यूजर ने लिखा...दीदी क्या मजबूरी रही होगी आपकी, क्या देख लिया इस चाचा में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..चाचा पांचों वक्त की नमाज में केवल शादी मांगा करते थे.