सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर सामने आता है जो सीधे दिल पर लग जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक 7 साल का बच्चा मरून रंग का कुर्ता पहनकर डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो किसी प्री-वेडिंग फंक्शन का है जहां आंगन में डीजे सेटअप के सामने कुछ बच्चे एक साथ डांस कर रहे हैं. लेकिन जैसे ही ‘टिंकू जिया’ गाना बजता है, ये नन्हा डांसर ऐसा जलवा दिखाता है कि बाकी सारे बच्चे और वहां मौजूद मेहमान भी बस इसे देखते रह जाते हैं. बच्चे की एनर्जी, बॉडी लैंग्वेज और हावभाव देखकर एक पल को ऐसा लगता है जैसे किसी बॉलीवुड स्टार की आत्मा इसमें समा गई हो.

7 साल के बच्चे ने टिंकू जिया पर किया ऐसा डांस, कि देखते रह गए लोग

मरून कुर्ता पहने ये छोटा सा बच्चा कमर मटकाते हुए इतने एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस के साथ थिरकता है कि देखने वाले वाह-वाह कर उठते हैं. उसकी हर मूवमेंट बीट के साथ ऐसे फिट बैठती है मानो पहले से कोरियोग्राफ की गई हो. खास बात ये है कि इस वीडियो में और भी बच्चे डांस कर रहे हैं लेकिन यह बच्चा पूरी महफिल में सबसे अलग दिखता है. उसके चेहरे पर मासूमियत के साथ-साथ एक अजीब सा परफॉर्मर वाला आत्मविश्वास भी नजर आता है.

महज 30 सेकंड के इस वीडियो में वह सारी लाइमलाइट अकेले लूट ले जाता है. जिस अंदाज में वो कमर घुमाता है और स्टेप्स करता है, उस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा है कि “ये तो अगला रेमो डीसूजा निकलेगा”, तो कोई कह रहा है “शादी की असली शान तो यही बच्चा बना”.

यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो

यूजर्स हुए दीवाने, कर रहे जमकर तारीफ

वीडियो को Sadia Islam Parvin नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....गाना क्यों बंद कर दिया, मजा आ रहा था भाई. एक और यूजर ने लिखा...दो भाई दोनों तबाही. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई बंदे में दम तो है.

यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो