Father-Son Video: सोशल मीडिया पर ऐसे अनगिनत वीडियो मौजूद हैं, जो दिल छू लेने वाले कंटेंट से भरा हुआ है, जिसे देख यूजर्स खुश हो जाते हैं और उनका दिन भी बन जाता है. माता-पिता, बहन-भाई, पति-पत्नी, बेटा-बेटी जैसे रिश्तों को दिखाने वाले वीडियो यूजर्स को कभी-कभी बहुत भावुक भी कर देते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है ये वीडियो इसका सबूत है, जिसमें अपने 105 साल के पिता के लिए गाना गाते बुजुर्ग के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी इमोशनल कर दिया है.


वायरल वीडियो (Viral Video) में एक 68 साल के एक शख्स को अपने 105 साल पिता के साथ देखा गया है. पिता को बिस्तर में लेटे हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके पास ही उनका बेटा बैठा हुआ है और उनसे बातचीत कर रहा है. वीडियो में आगे उन्हें अपने पिता के लिए मुंह से सीटी बजाते हुए एक मधुर धुन निकालते देखा गया है और फिर अपने पिता के लिए वो एक गीत भी गाते हैं. वीडियो में पिता अपने हाथों को गाने की बीट्स पर थपथपाते नजर आ रहे हैं. बूढ़े पिता के लिए बुजुर्ग बेटे का स्नेह और प्यार देख आप भी इमोशनल हो सकते हैं.


वीडियो देखिए:






पिता-बेटे का वीडियो वायरल


वायरल हो रहे इस दिल जीत लेने वाले वीडियो को Srini नाम की आईडी से ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर किया जाने के बाद से अब तक इसे 470K से अधिक बार देखा जा चुका है. वृद्ध पिता और बुजुर्ग बेटे की दिल छू लेने वाली बातचीत वाली क्लिप देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया और कहा, "पिता ने धुन पर अपनी उंगलियां थिरकाना, अंत में ये देखना बहुत सुखद रहा."


ये भी पढ़ें: जुगाड़ से एक मोटरसाइकिल पर 8 लोग कर रहे सफर