Trending: कहते हैं कोई भी काम करने के लिए उम्र मायने नहीं रखती.यह सिर्फ एक कहावत नहीं है बल्कि सच भी है. अगर आप कोई काम करने का मन में पुख्ता इरादा कर लो तो दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती. एज इज जस्ट ए नंबर तो आपने सुना ही होगा, यानी कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. यह कभी भी आपको इरादों के बीच नहीं आ सकती अगर आप ठान लें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी चीज को जिंदा कर रहा है. जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति नेट में फास्ट बॉलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको पूरी खबर से रूबरू करवाते हैं.


वीडियो में क्या है


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बुजुर्ग अंकल जिनकी उम्र 64 वर्ष है, एक नेट में युवा बल्लेबाज को तेज गेंद फेकते नजर आ रहे हैं. यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा....सुबह के शुरुआती घंटों में, जब हम क्रिकेट नेट पर अभ्यास कर रहे थे, पूरे सफेद कपड़े पहने एक बूढ़ा व्यक्ति आंखों में चमक लेकर मेरे पास आया और मुझसे पूछा, "बेटा मैं भी बॉलिंग कर सकता हूं आपके साथ?" उनकीआवाज़ उत्साह और यादों से भरी थी.मैंने ख़ुशी से उनका स्वागत किया और कहा "हाँ अंकल ज़रूर" उन्होंने नंगे पैर गेंदबाजी करने के लिए अपनी चप्पल उतार दी.


मुझे आश्चर्य हुआ कि उसने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की. खेल के प्रति उनका प्यार हर नंगे पैर गेंद में झलकता था. मैं उनकी जय-जयकार करने से खुद को नहीं रोक सका और पूछा, "अंकल आपकी उम्र कितनी है?" उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं 64 साल का हूं, बेटा." यह एक हृदयस्पर्शी क्षण था जिसने हमें याद दिलाया कि क्रिकेट के प्रति जुनून की कोई उम्र नहीं होती और क्रिकेट के प्रति प्यार एक बंधन है जो हम सभी को एक साथ लाता है.


देखें वीडियो






लोगो के रिएक्शन्स


वीडियो को Murtaza Ratlamwala नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसे अब तक करीब 26 मलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है. तो वहीं करीब 8 लाख से ज्यादा लोगो ने वीडियो लाइक किया है. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....जेम्स एंडरसन भी इसी उम्र तक बॉलिंग करता रहेगा. एक और यूजर ने लिखा...इन्हें आईपीएल में खिलाना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्रिकेट हर उम्र के खिलाड़ियों का खेल है.


यह भी पढ़ें: ट्रेन में बैठकर गाना गाती लड़कियों का Video Viral, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'दूसरों को परेशान...'