Trending Fashion Designer Video: बचपन में हर कोई बड़े होकर कुछ न कुछ बनने की ख्वाहिश रखता है. आपने अक्सर बच्चों को कहते सुना होगा कि वो बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, क्रिकेटर या जिमनास्ट आदि बनाना चाहते हैं. हालांकि, उनकी ये ख्वाहिश समय के साथ-साथ बदलती भी रहती हैं, लेकिन 6 साल के लड़के ने अभी से अपने सपनों को पंख देना शुरू कर दिया है.
वायरल हुए वीडियो में दिखने वाले बच्चे का सपना, ड्रेस डिजाइनर बनना है. इस बच्चे ने महज छह साल की उम्र में अपने इस सपने को आकार देना शुरू भी कर दिया है. इंस्टाग्राम पेज "@couture.to.the.max" पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक बच्चे को तरह-तरह के कपड़े डिजाइन करते हुए और उनको बनाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये बच्चा, अपने सपने का सफर शुरू कर चुका है. मैक्स नाम का ये लड़का सिर्फ 4 साल का था, जब वह एक ड्रेसमेकर बनना चाहता था.
वीडियो देखिए:
छोटे बच्चे ने बनाई ड्रेस
वीडियो में आपने देखा कि कैसे 6 साल का लड़का तरह तरह के ड्रेस तैयार कर रहा है. इसके कौशल को देखते हुए इसके माता पिता ने इसको एक डमी लाकर दिया और उस समय उन्हें ड्रेस बनाने के लिए कुछ स्क्रैप यानी फलती पड़ी कतरने और लेसेस दिए गए थे. लड़का इनको अच्छी तरह से डिजाइन करने और इनसे एक शानदार ड्रेस बनाने में कामयाब रहा. वीडियो को हाल में ही शेयर किया गया था तब से इस वीडियो को 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 45 हजार लाइक और हजारों टिप्पणियां इस वीडियो को मिल चुकी हैं. ज्यादातर नेटिज़न्स ने इस छोटे लड़के की प्रतिभा की जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: दिल्ली मेट्रो स्टेशन में घुसा बंदर