Cancer Patient Was Asked to Join Office: दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो कर्मचारियों को अच्छी सैलरी के साथ साथ कई अन्य सुविधाएं भी देती हैं. लेकिन कई ऐसी कंपनियां भी हैं जहां तबीयत खराब होने पर भी बॉस छुट्टी नहीं देते. यहां तक कि कर्मचारियों को मजबूरन ऑफिस आना पड़ता है. सोचने वाली बात ये है कि जब कोई कर्मचारी गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो और बॉस उसे काम करने बुलाए तो कैसा रहेगा. आज कल एक ऐसी महिला की सोशल मीडिया पर चर्चा है, जिसकी दुखद और संवेदनशील कहानी सुनकर लोग हैरान हैं. 


दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर @disneydoll96 नाम की आईडी से एक महिला ने पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उसने बताया कि उसकी बीमार मां का बॉस उसे काम पर वापस लौटने के लिए दबाव डाल रहा है. कॉलेज की छात्रा ने खुलासा किया कि उसके मां 50 साल की है और स्टेज 4 कैंसर से लड़ रही है. बड़ी बात ये है कि बॉस को भी उनकी बीमारी के बारे में अच्छे से पता है. लेकिन फिर भी वो उन्हें ऑफिस वापस आने के लिए कहता रहता है. 






 


लड़की ने शेयर किया मेल के एक हिस्से का स्क्रीनशॉट


लड़की ने बॉस द्वारा भेजे गए मेल के एक हिस्से का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. इसमें लिखा है, " आप अपने ऑन्कोलॉजिस्ट से यह पुष्टि करने के लिए एक लेटर ले सकती हैं कि आप काम पर लौटने के लिए फिट हैं?" लड़की ने बताया कि उसे पूरा भरोसा है कि उसकी मां इस स्थिति से जल्द से जल्द निकल जाएगी और दोबारा ऑफिस जा पाएगी. अपने पिता को खोने के बाद वह एक अच्छी नौकरी ढूंढने से पहले अपनी डिग्री पूरी होने का इंतजार कर रही है. 


कई यूजर्स ने किया कमेंट 


इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसी कंपनियों के साथ काम करने का कोई मतलब नहीं जो मजबूरी भी ना समझें." एक और यूजर ने लिखा, "उम्मीद करता हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं." एक और यूजर ने लिखा, "कंपनी को इस बारे में एक बार फिर सोचना चाहिए."


ये भी पढ़ें-


Dubai Flood Video: डूब गया दुबई! पानी ने ऐसे मचाया हाहाकार कि फेल हो गया पूरा सिस्टम, देखें वीडियो