Trending 3D Images Tutorial Video: सिनेमाघरों में 3डी फिल्म देखकर ऐसा लगता है, मानो ये कोई पिक्चर नहीं बल्कि ऐसा आपके सामने प्रत्यक्ष हो रहा हो. इन फिल्मों को देखने का अनुभव बहुत शानदार होता है जिसे बच्चे भी बहुत पसंद करते हैं. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कलाकारों को देखा है जो 3डी ड्रॉइंग, पिक्चर, इमेज, स्केच आदि बनाने को कबलियत रखते है. मिनटों में वो ऐसी-ऐसी आकृति बना देते हैं जिन्हें देखकर लगता ही नहीं कि ये कोई सपाट चित्र है.

3डी इमेजेस चौड़ाई, ऊंचाई और गहराई के तीन स्थानिक आयामों को अलग अलग अंदाज में ड्रॉ करके बनाया जाता है. 3D आकृतियां हमें हमेशा से बहुत आकर्षित करती हैं जिन्हें देखकर कभी कभी आपको भी ऐसा लगता होगा कि काश हम ऐसे चित्र बना सकते. आज एक ऐसा वायरल वीडियो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसमें बताया गया है कि कैसे आप कागज और एक पेंसिल और कुछ स्टेशनरी का इस्तेमाल करके एक 3D सीढ़ी बना को ड्रॉ कर सकते हैं.

वीडियो देखिए:

 

कैसे बनाएं 3D इमेजेस

हमें यकीन है कि इस वीडियो को देखने के बाद आपमें से कई लोग इसे तुरंत बनाने की प्रैक्टिस भी करने लगे होंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर @inwhatwayz ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि, “3डी सीढ़ियां कैसे बनाएं." अब आप भी इस वीडियो को देखने के बाद 3डी सीढियां आसानी से बना सकते हैं. चित्र देखने में जितना कठिन लगता है, उतना ही ये बनाने में आसान है, अगर बढ़िया तरीके से इस वीडियो को फॉलो करते हुए बनाया जाए. फिलहाल आधुनिक समय में तेजी से बदल रही दुनिया में रोजाना कई तरह के उपकरणों को 3डी प्रिंटिंग के जरिए बनाया जा रहा है. जो यूजर्स के काफी मुश्किल काम आसान बना रही हैं.

ये भी पढ़ें:

बच्चों की तरह पुल से बार-बार नदी में गोता लगा रही बूढ़ी अम्मा, काफी मजेदार है ये Video