24K Gold Cappuccino Video: दुनिया में चाय और शराब के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली ड्रिंक कॉफी है. कॉफी का भारत सहित कई देशों में अलग ही क्रेज है. कुछ लोग तो सुबह की शुरुआत ही कॉफी से करना चाहते हैं. ऐसे में कॉफी को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी किए जाते है. कुछ दिनों से गोल्डन कॉफी को लेकर सोशल मीडिया का बाजार गर्म है. लोग 24K गोल्ड कॉफी के बारे में चर्चा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मौजूद एक वीडियो को देखकर लोगों ने इस अनोखी कॉफी को ट्राई करने की इच्छा भी जताई है.
दुबई की स्पेशल ड्रिंक्स में से एक है ये कॉफीदुबई हमेशा से अपने सोने और वहां के रहन सहन के लिए जाना जाता है. सोने की यह कॉफी भी दुबई की ही उपज है. दुबई के बुर्ज अल अरब होटल में यह कॉफी सर्व की जाती है. इस 24K कापुचीनो (24k cappuccino) की खास बात यह है कि इस पर गोल्ड फ्लेक्स डाले होते हैं. ऊपर से देखने में यह कॉफी सोने की कॉफी की तरह लगती है. सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चम्मच का इस्तेमाल करके गोल्ड फ्लेक्स को कॉफी में मिक्स करता है. इस कॉफी की कीमत की बात करें तो यह 26 यूएस डॉलर की मिलती है.
देखें वीडियो:
लोगों ने वीडियो देखकर कॉफी पीने की जताई इच्छागोल्डन कॉफी के इस वीडियो को ilonacafe नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों की संख्या में देखा जा चुका है. वहीं नेटिजन्स (Netizens) ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने वीडियो को देखकर इस कॉफी को ट्राई करने की इच्छा जताई है. एक यूजर ने लिखा- 'दुबई जा रहा हू इसके लिए'. वहीं अन्य यूजर्स ने कॉफी की तारीफ में कमेंट लिखे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: बाइक पर ठंड से बचने के लिए निकाला गजब जुगाड़, देखकर आप भी कहेंगे- ‘कहां से आते हैं ऐसे लोग’
यह भी पढ़ें: Trending News: धीरे-धीरे पत्थर का बन रहा है ये शख्स, दुर्लभ बीमारी के कारण मांसपेशियां बन रही हड्डियां