Two Hundred Year Old Condom: दुनियाभर में कई ऐसी चीजें लगातार मिलती रहती हैं, जो कई सौ साल पुरानी और काफी दिलचस्प होती हैं. इन चीजों की कीमत भी काफी ज्यादा होती है, क्योंकि इन्हें एंटीक पीस कहा जाता है. अब ऐसा ही एक कंडोम खूब चर्चा में है, जो किसी एंटीक पीस की तरह म्यूजियम में सजाकर रखा गया है. इस कंडोम की खासियत ये है कि इसे 200 साल पहले बनाया गया था. बताया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे पुराना कंडोम है. यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें लगातार शेयर कर रहे हैं. 

Continues below advertisement

कहां रखा गया है ये कंडोम?इस अनोखे और पुराने कंडोम को नीदरलैंड में मौजूद एम्स्टर्डम के रिजिक्स म्यूजियम में रखा गया है. जहां इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. बताया गया है कि इसे 1830 में बनाया गया था. म्यूजियम में कंडोम की बनावट को लेकर भी लोगों में काफी दिलचस्पी है. लोग इस म्यूजियम में सबसे पहले इसी चीज की तलाश में आते हैं. 

इस जानवर की आंतों से हुआ है तैयारइस कंडोम को करीब 200 साल पहले भेड़ की आंतों से तैयार किया गया था. बताया जा रहा है कि ऐसे दो ही कंडोम दुनिया में मौजूद हैं. कई साल पहले जानवरों की आंतों से ही कंडोम तैयार किए जाते थे, जिसके बाद इसमें रबर का यूज होने लगा. इस कंडोम के ऊपर एक तरह की आर्ट भी बनाई गई है, जिसमें कुछ लोग एक महिला के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. 

Continues below advertisement

कीमत जानकर उड़ जाएंगे होशअब एक कंडोम की कीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी हो सकती है, आप कहेंगे 10 हजार या फिर 25 हजार... लेकिन ये कंडोम करीब 98 लाख रुपये का है. एम्स्टर्डम के म्यूजियम ने इसे इतनी रकम देकर खरीदा है. जानकारी के मुताबिक इस कंडोम को इस म्यूजियम में इस साल नवंबर तक ही रखा जाएगा. यानी अगर आपको ये अनोखा कंडोम देखना है तो अगले कुछ ही महीनों में एम्स्टर्डम पहुंचना होगा. 

ये भी पढ़ें - एक टूथब्रश से महिला को पता लग गए पति के कांड, इस तरह खुला बेवफाई का राज