कोलकाता के एक मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट से जो मामला सामने आया है उसे जानने के बाद आपके होश भी उड़ेंगे और आप अपने आंसू भी नहीं रोक पाएंगे. यहां कुदरत ने एक 12 साल के बच्चे के साथ ऐसा खेल खेला कि सालों से किडनी ट्रांसप्लांट का इंतजार करते करते उसकी मृत्यु हो गई. लेकिन इसके बाद बच्चे के घर वालों ने जो फैसला लिया उसे जानने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस परिवार को दिल से सलाम कर रहे हैं. जहां परिवार ने खुद ट्रांसप्लांट के इंतजार में अपने बच्चे को खोया तो वहीं अब ये परिवार दूसरे लोगों की जिंदगी रोशन करने के प्रयासों में जुट गया है.

12 साल के लड़का जो किडनी का इंतजार कर रहा था, खुद अंगदान कर गया

दिल को छू लेने वाली इस घटना में, 12 साल के एक बच्चे ने मरकर भी जिंदगी की रौशनी दूसरों में बांट दी. मंगलवार 20 मई को उस मासूम बच्चे को दिल का दौरा पड़ने के बाद ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. खास बात ये रही कि वही बच्चा एक साल से खुद किडनी ट्रांसप्लांट के इंतजार में था, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और जिंदगी की डोर टूट गई. हालांकि, बेटे की मौत से टूटा परिवार दूसरों की जिंदगी बचाने की सोच में और भी ऊंचा उठ गया. उमंग गलाडा के माता-पिता ने उस अस्पताल से खुद संपर्क किया जहां उनके बेटे का इलाज चल रहा था और साफ तौर पर कहा "अगर किसी की जान बच सकती है, तो हमारे बेटे के अंग दान कर दो. इसके बाद उमंग की आंखें और लिवर दान कर दिए गए.

पूरा परिवार टूटा, लेकिन सेवा का भाव नहीं गया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति गलाडा ने अपने बेटे को याद करते बेहद भावुक और दिल पर पत्थर रखकर कहा कि वह उन परिवारों का दर्द अच्छी तरह समझती हैं जो अंग प्रत्यारोपण का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे के अंग किसी को जिंदगी देने में मदद कर सकें, तो इससे बड़ा सुकून उनके लिए कोई नहीं हो सकता. ज्योति ने बताया कि उमंग खुद भी लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था और डायलिसिस करवा रहा था, लेकिन उसके अंदर जीने का जज्बा कम नहीं हुआ. उसे बाहर खेलने, दोस्तों से मिलने का बहुत शौक था, लेकिन बार-बार होने वाले इंफेक्शन के डर से उसे घर में ही रहना पड़ता था. इसके बावजूद, वो घर में एकदम जिंदादिल और चहकता हुआ बच्चा था. पूरा मामला कोलकाता के मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट का है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो

यूजर्स कर रहे तारीफ

सोशल मीडिया पर जैसे ही इस मामले की भनक लोगों को लगी इसे लाखों बार सराहा गया. यूजर्स ने बच्चे और उसके परिवार वालों की भर भरकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा....कितना बड़ा दिल होगा उस मां का जिसने अपने बेटे के अंग दान कर दिए. एक और यूजर ने लिखा...वो इंसान नहीं फरिश्तों के घर में जन्मा था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वो तो चला गया, दूसरों को रोशन कर गया.

यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते...एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना