Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कोई न कोई करतब लोगों को चौंका देता है, लेकिन इस बार जो वायरल हो रहा है, वो हैरान नहीं कर रहा बल्कि लोगों को हिला रहा है. जी हां, एक वीडियो ने सबकी नजरें और दिमाग दोनों फाड़ दिए हैं, जिसमें सिर्फ 12 साल का बच्चा सात ईंटों के भारी-भरकम बंडल को अपने दांतों से पकड़कर उठाता हुआ दिखाई दे रहा है. न कोई बेल्ट, न कोई मशीन, न ही कोई मदद. सिर्फ नन्हे-से जबड़े, छोटी-सी गर्दन और एक ऐसा हौसला जो किसी पहलवान से कम नहीं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि "ये बच्चा नहीं, लौह मानव का ट्रेलर है."
फौलादी बच्चे ने दिखाया खतरनाक करतब
भीड़ खड़ी है, कैमरे चालू हैं, लेकिन इस बालक की निगाहें सिर्फ एक चीज पर टिकी हैं अपने मिशन पर. वो झुकता है, दांतों से पकड़ता है, फिर जैसे शरीर को स्टील की तरह लॉक कर देता है. और फिर ईंटों का बंडल ऊपर उठ जाता है. कुछ सेकंड के लिए पूरा माहौल शांत हो जाता है. फिर तालियां, शोर और वीडियो में कैद एक अविश्वसनीय क्षण जो अब वायरल तूफान बन चुका है. वीडियो में दिख रहा बच्चा मामूली कपड़ों में है, लेकिन उसका करतब बिल्कुल भी मामूली नहीं.
सात ईंटो का वजन केवल दांतों से उठाया
सात ईंटों का वजन औसतन करीब 12 से 14 किलो हो सकता है और उसे सिर्फ अपने दांतों से पकड़कर उठाना ये कोई जिम में ट्रेंड शख्स भी शायद न कर पाए. लेकिन इस लड़के के चेहरे पर न कोई डर है, न थकान, सिर्फ फोकस और फौलादी इरादा. वो ईंटों के बंडल को उठाकर कुछ सेकंड तक थामे रहता है, फिर धीरे से नीचे रखता है.
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
यूजर्स ने थाम ली सांसे
वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई का AURA 99999 है. एक और यूजर ने लिखा...पापा की परियां कब करेंगी ये सब. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे दादा, मेरी तो सांसे रुक गई थी एक पल के लिए.
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे