Trending News: इंटरनेशनल लेवल पर कई अवॉर्ड जीत चुके मुर्राह नस्ल के रुस्तम झोटे (भैंस) के नाम एक और कामयाबी दर्ज हो गई है. इस बार रुस्तम ने हिमाचल प्रदेश में कृषक रत्न अवॉर्ड जीता है. 18 दिसंबर को हुई इस प्रतियोगिता में 11 करोड़ की कीमत वाले रुस्तम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरा नंबर पंजाब के मोदी बुल ने हासिल किया. कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने रुस्तम के मालिक दलेल को सम्मानित किया. इनाम के स्वरूप रुस्तम को 5 लाख रुपये भी मिले हैं.
कौन है रुस्तम?
रुस्तम हरियाणा के जींद जिले में रहने वाले दलेल जांगड़ा का झोटा है. दलेल और उनका पूरा परिवार इसकी देखभाल बच्चों से ज्यादा करते हैं. रुस्तम का नाम राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान ने रखा है. रुस्तम मुर्राह नस्ल का झोटा है. रुस्तम की मां अब भी दलेल जांगड़ा के पास है और उसके नाम 25.530 किलोग्राम दूध देने का रिकॉर्ड दर्ज है. रुस्तम की ऊंचाई 5.5 फीट है, जबकि लंबाई 14.9 फीट है. रुस्तम रोजाना 300 ग्राम देसी घी, 3 किलो चना, आधा किलो मेथी, 8-10 लीटर किलो दूध, 3.5 किलो गाजर और 100 ग्राम बादाम रोज खाता है.
बनवाएंगे आधार कार्ड
रुस्तम के मालिक दलेल कहते हैं कि यह मेरे परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे कभी नहीं बेचूंगा. वह इसका आधार कार्ड बनाने की भी बात कहते हैं. उन्होंने बताया कि इसकी कीमत लोग 11 करोड़ रुपये तक लगा चुके हैं, लेकिन मैं इसे बेचूंगा नहीं.
रुस्तम के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां
रुस्तम इससे पहले भी कई बार सुर्खियां बटोर चुका है. उसके नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं. वह 6 बार इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया का नेतृत्व कर चुका है, जबकि 26 बार वह नेशनल चैंपियन रहा है. रुस्तम 100 से ज्यादा कॉम्पिटशन में भाग ले चुका है.