Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति बेड पर लेटकर छोटी बच्ची का सिर थपथपा रहे हैं. दरअसल, इनका नाम लुआंग फो याई है और इनकी उम्र 109 साल है. ये थाईलैंड में जीवित सबसे ज्यादा उम्र के बौद्ध संत हैं. वीडियो में लुआंग फो याई बिल्कुल कंकाल की तरह दिख रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी इनका एक वीडियो वायरल हुआ था और अलग-अलग तरह के दावे किये जा रहे थे.


वायरल हो रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची इस बयोवृद्ध संत के पास आती है और उनका हाथ पकड़कर अपने सिर पर रखती है. जिसके बाद यह ये वृद्ध संत उस बच्ची का सिर थपथपाते नजर आ रहे हैं. इतने में एक दूसरी बच्ची भी उनके पास आती है और उनका हाथ पकड़ लेती है. यह वीडियो सोशल अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स  इसे चमत्कार बता रहे हैं.



कुछ दिन पहले भी वायरल हुआ था वीडियो


इससे पहले भी इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें इनकी उम्र 200 साल होने का दावा किया जा रहा था. जिसके बाद उनकी पोती ने इसे लेकर सच्चाई बताई थी. उन्होंने बताया था कि वे एक बौद्ध भिक्षु हैं और साथ ही किसी भी तरह के अफवाह नहीं फैलाने की अपील भी की थी. उनकी यह वीडियो देखकर आपकी आखें फटी की फटी रह जाएगी. सोशल मीडिया पर लुआंग फो याई के कई ऐसे फोटो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो भगवा रंग के कपड़े में नजर आ रहे हैं. ऐसे ही कभी कुर्सी पर बैठकर और कभी उन्हें खाना खिलाते हुए भी कई फोटो इससे पहले वायरल हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: Mughal Empire Facts: दीवान-ई-खालसा, फौजदार... जानिए मुगलों के टाइम में किस अधिकारी का क्या काम होता था?