Trending Video: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) में बीते कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया (Social Media) पर हर किसी को हैरान कर दिया है. वीडियो को देख आपसी आंखों में भी आंसू आएंगे. कहने को देश को आजाद हुए 7 दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं को लेकर देश के कई वर्ग आज भी जूझ रहे हैं. इसी को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.


वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप एक 10 साल की मासूम बच्ची को देख सकते हैं. ये बच्ची दिव्यांग है और एक पैर पर कूदती हुई स्कूल जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, इस बच्ची का नाम सीमा है, जो अपने माता-पिता के साथ खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाके के फतेपुर गांव में रहती है.



मिली जानकारी के अनुसार दो साल पहले एक सड़क हादसे में सीमा को अपना एक पैर गंवाना पड़ा था. लेकिन इसके बावजूद सीमा ने हार नहीं मानी और पढ़ने की इच्छा को पूरा करने की ठानी. सीमा ने फैसला किया कि वो एक पैर के सहारे ही स्कूल जाएगी.


एक पैर पर कूदते हुए स्कूल जाती है सीमा


सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीमा रोजाना एक किलोमीटर एक पैर पर कूदते हुए स्कूल जाती है. सीमा के हौसले को सोशल मीडिया यूजर्स सलाम कर रहे हैं. लोग सीमा के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं.


वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर zindagi.gulzar.h के नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'भगवान आपको आशीर्वाद दे.' वहीं एक और यूजर ने कहा, 'एक दिन जमाना बिटिया को सलाम करेगा, जब ये बिटिया आईएसस या आईपीएस बनेगी.'


ये भी पढे़ं- Watch: मछलियों से खेलते इन मासूम बच्चों का वीडियो वायरल, आप भी देखिए


ये भी पढे़ं- Watch: ऑस्ट्रेलिया में बना बर्फ का डंपयार्ड, वीडियो देखेंगे तो हो जायेंगे हैरान