Trending Video: दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों से लगातार संवाद कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल का वायरल हो रहा है, लेकिन इसके वायरल होने की वजह अरविंद केजरीवाल नहीं बल्कि एक 10 साल का बच्चा है, जो केजरीवाल के संवाद के बीच ही कैमरे के सामने आकर डांस करने लग गया और देखते ही देखते वायरल भी हो गया. केजरीवाल रात के वक्त लोगों से मिलने पहुंचे थे. वहीं पर इस बच्चे ने अपना टैलेंट दिखाना शुरू कर दिया.

कैमरे के सामने आकर डांस करने लगा बच्चा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पब्लिक से जनसंवाद करने का एक अनूठा वाकया सामने आया. जब वह लोगों से उनकी समस्याएं जान रहे थे और उनके बारे में लोगों से बात कर रहे थे, तो अचानक एक छोटा लड़का कैमरे के सामने आकर डांस करने लगा. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आ गया. जनसंवाद के दौरान केजरीवाल एक लोकल एरिया में लोगों से सीधी बातचीत कर रहे थे. वहां की समस्याएं सुनने और योजनाओं पर फीडबैक लेने के दौरान, भीड़ में से एक नन्हा बच्चा कैमरे के सामने आकर डांस करने लगा. जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

हां ये कर लो पहले, बोले यूजर्स

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे इंटरनेट पर अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया जा रहा है. जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई तो बस अपनी मस्ती में मस्त है. एक और यूजर ने लिखा...अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...केजरीवाल जी आप स्पीच बाद में देना, पहले मैं थोड़ा नाच लूं.

यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल