Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे के देहू-येलवाड़ी रोड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां महज तीन घंटे के अंदर एक ही जगह पर 10 सड़क हादसे हो गए. यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फिसलन की वजह से हुए हादसे

जानकारी के अनुसार, यह हादसे रविवार को हुए. हादसों का कारण बना अचानक बना कीचड़ और फिसलन भरा रास्ता. बताया जा रहा है कि एक ट्रक या डंपर द्वारा सड़क पर कीचड़ गिरा दिया गया था, जिसकी सफाई नहीं की गई. इसके कारण सड़क इतनी ज्यादा फिसलन भरी हो गई कि बाइक और स्कूटर सवार एक के बाद एक फिसलते चले गए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई दोपहिया वाहन सड़क पर आते ही संतुलन खो बैठते हैं और सीधे फिसलकर गिर जाते हैं. कुछ सवार खुद को संभाल लेते हैं, जबकि कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन लगातार हो रहे हादसों ने स्थानीय लोगों को डरा दिया है.

हादसे ने प्रशासन की उजागर की लापरवाही

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इस रोड पर सफाई और सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हादसे होने के बाद स्थानीय लोगों ने खुद बाल्टी और झाड़ू लेकर सड़क साफ करनी शुरू की ताकि और कोई हादसा न हो.

इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है. यदि समय रहते सड़क की सफाई हो जाती, तो इतने हादसे नहीं होते. लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

Video: साइकिल का बैलेंस बिगड़ा, नाले में जा गिरा बुजुर्ग, सामने आया मौत का लाइव वीडियो