नहीं रहे ‘FIR’ के कमिश्नर और मशहूर एक्टर सुरेश चटवाल!
ABP News Bureau | 30 May 2016 08:03 PM (IST)
1
‘एफआईआर’ की उनकी को-एक्टर कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर चटवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया.
2
सुरेश चटवाल के बेटे यमन चटवाल ने एक बयान में कहा कि कल उनका निधन हो गया.
3
आप शायद ही यह जानते होंगे कि सुरेश चटवाल ने ‘करण-अर्जुन’, ‘कोयला’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में काम किया.
4
‘FIR’ के कमिश्नर सुरेश चटवाल का अंतिम संस्कार आज किया गया.
5
फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुरेश चटवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
6
आपको बता दें कि सब टीवी के सीरियल ‘एफआईआर’ में कमिश्नर के रूप में सुरेश चटवाल ने काफी पॉपुलरिटी हासिल की थी.
7
आपको बता दें कि सुरेश चटवाल ने साल 1969 में अपने एक्टिंग करियर की शुरआत की थी.