बर्थडे स्पेशल : आशा नेगी के लिए ब्वॉयफ्रेंड रित्विक ने लिखा दिल को छूने वाला मैसेज
आशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बता दें कि हाल ही में आशा ने 'खतरों के खिलाड़ी 6' में भी हिस्सा लिया है. (All Photos Credit -Instagram)
मशहूर टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी ने कल अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस खास दिन के मौके पर आशा के ब्वॉयफ्रेंड रित्विक धनजानी ने एक आशा के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिख कर इस मौके को और खास बना दिया.
आपको बता दें कि 5 साल पहले आशा और रित्विक की पहचान जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी.
रित्विक आगे लिखते हैं कि तुम्हारे इसी जादू की वजह से मेरी दुनिया बहुत बेहतर हो गई है. तुमने ही मुझे पहले से उम्दा इंसान बनने में मदद की है. मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हारा यह प्यार आने वाले सालों में भी बना रहेगा. तुम्हें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं.
रित्विक ने लिखा है, ''अगर सच में कोई दिलों की रानी है जिसे मैं जानता हूं तो वह तुम हो. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि तुम कहां हो, किसके साथ हो क्योंकि तुम जहां भी होती हो प्यार तुम्हारे आस-पास बना ही रहता है और यही तुम्हारा जादू है. तुम में वह शक्ति है जो किसी को भी अपने बारे में बेहतर महसूस करवा सकती और चेहरे पर मुस्कान ला सकती है.''
रित्विक ने बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर अपनी और आशा की खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पवित्र रिश्ता सीरियल के एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बेहद ही प्यारा मैसेज भी लिखा है.