निया शर्मा पर हेटर्स ने किया नस्लभेदी हमला, कहा- काली और कुरूप
अक्सर टीवी अभिनेत्री को लोग सोशल मीडिया पर उनके स्टाइल को लेकर ट्रोल करते रहे हैं. मगर 'एक हजारों में मेरी बहना है' की अभिनेत्री को इन भद्दे कमेंट्स करने वालों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
अभिनेत्री निया शर्मा ने हाल ही में अपनी बोल्ड अदाओं से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. सफेद ट्रांसपेरेंट गाउन में अभिनेत्री की तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. बता दें निया इस आउटफिट में गोल्ड अवॉर्ड्स इवेंट नजर आई थीं.
निया की तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, 'काली और कुरूप'. निया की तस्वीरों पर हेटर्स उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इससे पहले निया अपने मेकअप और लिपस्टिक की वजह ट्रोल की जा चुकी हैं.
हाल ही में गोल्ड अवॉर्ड्स के इवेंट के दौरान की तस्वीरों को निया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. निया की इस तस्वीर पर बहुत से उनके चाहने वालों ने उनकी तारीफ की.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री अपने चाहने वालों के लिए अपनी खबूसूरत तस्वीरों को शेयर करती रही हैं.
मगर चंद इंस्टाग्राम यूजर्स ने निया के ऊपर नस्लभेदी शब्दों से हमला किया है.