'महाकाली' के एक्टर अरिजीत और गगन की कार हादसे में मौत
बता दें कि अरिजीत ने मौत से दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'कामयाबी की सबसे बड़ी कीमत कड़ी मेहनत ही है.'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरिजीत 'सावधान इंडिया' में भी काम करते हुए नज़र आ चुके हैं. (All Pictures Credit-FilmyMonkey)
बता दें कि ये दोनों एक्टर 'महाकाली अंत ही आरंभ' में काम कर रहे थे. इस शो में गगन इंद्र की भूमिका निभा रहे थे जबकि अरिजीत नंदी की भूमिका में दिखाई दे रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार गगन कंग ही चला रहे थे. यह हादसा शनिवार यानी 19 अगस्त को सुबह 11:30 बजे हुआ है.
दोनों कलाकार उमरगांव से शूटिंग पूरी करके मुंबई वापस लौट रहे थे साथ ही इन दोनों कलाकारों के अलावा कार में मौजूद एक और शख्स की भी इस हादसे में मौत हो गई है.
मशहूर टीवी एक्टर गगन कंग और अरिजीत लवानिया की अचानक सड़क हादसे में हुई मौत से टीवी इंडस्ट्री सदमे में आ गई है. बता दें कि अरिजीत और गगन शो की शूटिंग के खत्म करने के बाद मुंबई लौट रहे थे इसी दौरान उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई.