टीवी के सलमान-शाहरुख हैं मैं और कपिल : कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक के नए प्रोमो शूट के मौके पर दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन भी पहुंचे.
(All Photos-Instagram)
(All Photos-Instagram)
(All Photos-Instagram)
प्रोमों शूट की तस्वीरों को सुंगधा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पहले खबरें थीं कि चंदन प्रभाकर भी इस नए शो का हिस्सा बनेंगे, लेकिन अब वह कपिल के शो में वापस आ चुके हैं.
खबरों में दावा किया है सुनील ग्रोवर भी बतौर गेस्ट कलाकार इस शो का हिस्सा बनेंगे.
कृष्णा अभिषेक के नए शो में कॉमेडियन अली असगर, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले हिस्सा बनने जा रहे हैं.
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का नया शो 'ड्रामा कंपनी' जुलाई में ऑनएयर होने जा रहा है. कृष्णा के नए शो के प्रोमो शूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
पहले यह माना जा रहा था कि कृष्णा अभिषेक का नया शो 'द कपिल शर्मा शो' की जगह लेगा. लेकिन अब यह तय हो चुका है कि यह शो कपिल के शो को रिप्लेस करने नहीं जा रहा है.
साथ ही कृष्णा ने कहा है कि हम दोनों टीवी के सलमान खान और शाहरुख खान तो हैं. लेकिन उन दोनों की तरह हम दोनों दोस्त नहीं. हम एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं, लेकिन हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं. मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब हम दोनों एक साथ काम करेंगे.
हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने अपनी और कपिल की तुलना सलमान खान और शाहरुख खान से की है. कृष्णा ने कहा है कि मैं और कपिल शर्मा टीवी के सलमान खान और शाहरुख खान हैं.