शादी के बाद अपनी रिसेप्शन के मेजबान बने किश्वर और सुयश, देखे तस्वीरें
ABP News Bureau | 17 Dec 2016 04:08 PM (IST)
1
2
3
4
5
6
7
8
6 साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद क्यूट कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय एक दूजे के हो गए. दोनों ने शुक्रवार को मुंबई में शादी की. संगीत, मेहंदी और शादी की धमाकेदार पार्टी के बाद किश्वर और सुयश अपने रिसेप्शन के मेजबान बने. इस मौके पर दोनों के खास दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के अलावा टीवी के कई सितारे भी मौजूद थे. किश्वर और सुयश की पहली मुलाकात सीरियल 'प्यार की यह एक कहानी' के सेट पर हुई थी. बिग बॉस के पिछले सीजन यानि 'बिग बॉस 9' में दोनों एक साथ नजर आए थे.
9
10
आगे की स्लाइड्स में देखिये किश्वर और सुयश के रिसेप्शन की तस्वीरें.