शो बंद होने के बाद कपिल शर्मा ने कहा- 'क्या मैं बेवकूफ हूं?'
कपिल शर्मा ने आगे कहा है, 'मेरे बारे में बहुत सारी नेगेटिव बातें कही जा रही हैं. मैं मीडिया से ज्यादा बात नहीं करता हूं, पर मेरे बारे में चल रही ज्यादातर खबरों में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 10 सालों से काम कर रहा हूं. जो कुछ भी आज मैं हूं वह अपनी कड़ी मेहनत के चलते बना हूं. क्या मैं बेवकूफ हू? जो 5 शूट कैंसिल करके फिल्मी सितारों को इंतरजार करवाऊंगा. ऐसा करने में मुझे क्या खुशी मिलेगी? कुछ लोग दूसरो के बारे में कभी खुश नहीं हो सकते और फिर इसी तरह की अफवाहें फैलाते हैं.'
कपिल शर्मा ने कहा है, 'उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है इसलिये उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया है. मैं पिछले काफी समय से अपनी हेल्थ को इग्नोर कर रहा था, पर अब मैं इसे और ज्यादा समय के लिए इग्नोर नहीं कर सकता.'
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर सोनी चैनल ने ब्रेक लगाने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि फिल्मों सितारों के साथ बार-बार शूट कैंसिल होने की वजह से 'द कपिल शर्मा शो' के बंद हुआ है. शो के बंद होने के बाद कपिल शर्मा मीडिया के सामने आए हैं और अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सुनील ग्रोवर से हुए विवाद और खुद को लेकर चल रही तमाम बातों पर अपनी बात रखी है.
आपको बता दें कि करीब 6 महीने पहले सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में ही झगड़ा हो गया था. इस विवाद के बाद से सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुंगधा मिश्रा ने शो को अलविदा कह दिया. इन बड़े कॉमेडियन्स के जाने के बाद से ही कपिल शर्मा के शो की टीआरपी लगातार गिरती चली गई.
सुनील ग्रोवर के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा है, 'सुनील के साथ हुआ विवाद अब पुरानी बात हो चुकी हैं और मैं उस विवाद के बारे में बात नहीं करना चाहता. सुनील एक बहुत ही प्यारे शख्स हैं. मेरे शो में उनका हमेशा स्वागत है.
कपिल शर्मा ने आगे कहा है कि जो लोग कह रहे हैं कि मैं स्टारडम को नहीं सम्भाल पा रहा हूं, वह मेरी कामयाबी के साथ डील नहीं कर सकते हैं.
कपिल शर्मा से जब शाहरुख खान, अजय देवगन जैसे बड़े फिल्मी सितारों के साथ कैंसिल हुए शूट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इन सितारों को इंतजार कैसे करवा सकता हूं? इस तरह की सभी बातें बकवास हैं और इनके पीछे किसी भी तरह का सच नहीं है. मेरा शो आज जो कुछ भी है इन्हीं सितारों की वजह से है. मैं इन लोगों से बहुत प्यार करता हूं और मैं कभी भी अपने शो से बड़ा नहीं हो सकता.'