काम्या पंजाबी ने ब्वॉयफ्रेंड संग मनाया करवाचौथ, मांग में सिंदूर भरे खूबसूरत तस्वीरें वायरल
अभिनेत्री काम्या पंजाबी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में नहीं हुई है. काम्या ने शादी की खबरों के बीच अपने ब्वॉयफ्रेंड शलभ के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा. इस दौरान काम्या ने अपने फैंस के साथ खास तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर की हैं. (Photo Credit: @panjabikamya Isntagarm)
इस वैकेशन से उन्होंने बेहद खास तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की थी. (Photo Credit: @panjabikamya Isntagarm)
ऐसे में माना जा रहा है कि काम्या इस रिलेशन को लेकर इतनी सीरीयस है कि उन्होंने शादी से पहले की करवाचौथ को इतने खास तरीके से सेलिब्रेट किया. (Photo Credit: @panjabikamya Isntagarm)
सामने आई तस्वीरों में काम्या मांग भरे और हाथों में मेहंदी लगाए दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @panjabikamya Isntagarm)
बता दें कि पिछले दिनों काम्या शलभ और बच्चों के साथ वैकेशन मनाने गई हुई थी. (Photo Credit: @panjabikamya Isntagarm)
इस दौरान काम्या ने अपने रिलेशन को ऑफिशियल करते हुए सोशल मीडिया पर खुलेआम प्यार का इजहार कर दिया था. (Photo Credit: @panjabikamya Isntagarm)
बता दें कि इससे पहले काम्या ने शलभ के साथ गणेश उत्सव भी काफी धूमधूाम से मनाया था. (Photo Credit: @panjabikamya Isntagarm)
खबरों हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधने में बंधने वाले हैं. (Photo Credit: @panjabikamya Isntagarm)
काम्य शलभ के साथ काफी हॉट और रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @panjabikamya Isntagarm)