गोल्ड अवॉर्ड्स में दिखा मौनी रॉय का बेहद ग्लैमरस अंदाज़ कि टिक गईं सभी की निगाहें
बीती रात गोल्ड ऑवार्ड्स का आयोजन मुंबई में हुआ. बता दे इस ऑवार्ड फंक्शन में टेलीविजन की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
मौनी अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के बीच शेयर करना कभी नहीं भूलती हैं. अक्सर उकनी तस्वीरों पर उनके चाहने वालों का छापा पड़ा रहता है.
इन दिनों मौनी रॉय अपनी टीवी सीरीज 'नागिस' से ब्रेक पर हैं और फिलहाल बॉलीवुड के करियर की तरफ फोकस कर रही हैं.
अवार्ड्स शो का रेड कार्पेट तमाम बड़ी सिलेब्रिटी का स्वागत करने के लिए बिछा हुआ था. तभी उस शाम सभी की नजर टीवी की सबसे खूबसूरत 'नागिन' यानी टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय पर पड़ी.
खूबसूरत गाउन में नजर आ रही मौनी रॉय की खूबसूरती देखने लायक थी. इसका सच इस बात से पता लगाया जा सकता है कि जैसे ही मौनी रॉय ने रेड कार्पेट पर कदम रखा, वहां मौजूद तमाम कैमरे उन्हें तस्वीरों में कैद करने के लिए बेताब होने लगे.
मौनी की खूबसूरती के हजारों दीवाने हैं इस बात को साबित करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीवी पर उनके सीरियल को सबसे ज्यादा टीआरपी तो मिलती ही है... इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनके फैंस की इतनी तादाद है जो उनकी एक झलक पाने के लिए उनकी तस्वीरों का इंतजार करते रहते हैं.