दिव्यांका त्रिपाठी के मौत की खबर है अफवाह, ट्वीट कर कही यह बात...
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस उनकी मौत की खबर सुनकर शॉक रह गए थे. लेकिन जब ये खबर दिव्यांका तक पहुंची तो उन्होंने साफ कर दिया कि उनके मौत की खबर सिर्फ अफवाह है. एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्वीटर के जरिए अपने मौत के खबरों को गलत बताया है.
आपको बताते चलें कि एलटी बालाजी के बैनर तले बने इस शो के निर्देशक समीर कुलकर्णी और साहिल शर्मा हैं. इस सीरियल में दिव्यांका त्रिपाठी मशहूर 'इशिता भल्ला' का किरदार निभा रही हैं, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर दिव्यांका काफी एक्टिव रहती हैं और वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीवी एक्ट्रेस हैं.
आजकल सेलिब्रिटीज के मौत की अफवाह एक आम बात हो गई है. रोज किसी ना किसी सेलिब्रिटीज के मौत की अफवाह उड़ती रहती है, इसी कड़ी में 'ये है मोहब्बतें' की 'इशिता भल्ला' उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी जुड़ गया है.
दिव्यांका ने लिखा है, “कुछ लोग मेरे मौत की खबर फैला रहे हैं. मैं जिंदा हूं, मैं कहना चाहती हूं कि ऐसी अफवाह फैलाकर मेरे परिवार और फैंस को परेशान न किया जाए.”
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई टीवी सेलिब्रिटीज को भी ऐसी अफवाहों का शिकार होना पड़ा है. दिव्यांका के अलावा एक्ट्रेस फरीदा जलाल, शिवाजी सतनाम और हाल में ही टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के मौत की अफवाह भी उड़ाई गई थी.