बिग बॉस फेम हिना खान का ये है वैलेंटाइन प्लान, इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर चल रही हिना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू भी कर सकती हैं.
बता दें कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ही हिना खान ने बताया था कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ वर्ल्ड टूर पर जाना चाहती हैं.
इन दिनों आम लोगों के साथ वैलेंटाइन वीक का बुखार टीवी की दुनिया के मशहूर सितारों के भी सर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया के जरिए ये सितारे अपने वैलेंटाइन के प्लान्स के बारे में फैंस को जानकारी दे रहे हैं.
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''रेड प्यार का रंग है.'' इस तस्वीर मे हिना खान रेड कलर की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप और मशहूर एक्ट्रेस हिना खान भी इस फहरिस्त में पीछे नहीं है. हिना खान ने वैलेंटाइन को स्पेशल बनाने की तैयारी दो दिन पहले ही शुरू कर दी है.
हिना खान ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वो फूलों के गुलदस्ते के साथ दिख रही हैं. इस तस्वीर को भी हिना खान ने अपने वैलेंटाइन प्लान के साथ जोड़ा है.