IN PICS: स्विमिंग पूल में कुछ इस अंदाज में मस्ती कर रही हैं 'बिग बॉस' विजेता गौहर खान
मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' की विजेता गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में गौहर स्विमिंग पूल में मस्ती करती हुईं नज़र आ रही हैं.
गौहर खान बॉलीवुड फिल्मों के अलावा साउथ इंडियन फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. (All Pictures Credit-Instagram)
गौहर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ''कौन कहता है कि पीछे मत देखो...मैं तो कहती हूं कि अपने बैक पर ही काम करो...आराम करने के मिला 1 घंटा चमत्कार करवा सकता है.''..मैं तो कहती हूं कि अपने बैक पर ही काम करो...आराम करने के मिला 1 घंटा चमत्कार करवा सकता है.''
इसके बाद गौहर खान ने 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'इश्कजादे', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'बेगम जान' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है.
'बिग बॉस' गौहर खान 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे मशहूर रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं. साथ ही प्रमोशन के लिए गौहर अक्सर 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर भी पहुंचती रही हैं.
गौहर ने छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है.
'बिग बॉस' विजेता गौहर ने 2004 में 'आन मेन एट वर्क' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.